दिल्ली सरकार ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी बंद के चौथे चरण के लिए अपनी गाइडलाइन जारी करते हुए घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में 31 मई तक शाम के सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू होगा।
1 . राष्ट्रीय राजधानी में बसें चलेंगी, लेकिन इनमें 20 से अधिक यात्री सफर नहीं करेंगे।
2. राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा को एक सवारी के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। वहीं टैक्सी (कैब) को भी दो सवारियों के साथ अनुमति दी गई है।
3. राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रव्यापी बंद के चौथे चरण में मेट्रो सेवा का संचालन नहीं होगा।