हथगाम नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी मोहनी केसरवानी ने साजिश के तहत फंसाने, धमकी देने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अधिशाषी अधिकारी का आरोप है कि पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव कार्यालय के कर्मचारियों से सांठगांठ कर शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचा चुके हैं। इसकी शिकायत अधिशाषी अधिकारी ने डीएम से की थी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराए जाने का आदेश दिया था।डीएम के आदेश पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना यादव, कार्यालय कर्मचारी लक्ष्मीकांत पांडेय ,टैक्स मोहरिर, भूपेंद्र चौकीदार व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थानेदार आदित्य सिंह ने बताया कि मुकदमा कायम कर मामले की जांच शुरू कराई जा रही है।