कालापानी विवाद के मद्देनजर नेपाल सरकार ने कालापानी में भारत की गतिविधियों को देखने के लिए स्थायी तौर पर जवानों की तैनाती कर दी है। नेपाल सशस्त्र प्रहरी और नेपाल प्रहरी के 34 जवान छांगरु पहुंच गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मई को घट्टाबगड़-लिपुलेख सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन किया था। इसके बाद से ही नेपाल में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे देखते हुए नेपाल सरकार ने छांगरु में बॉर्डर आउट पोस्ट बना दिया है। नेपाल सरकार भारत से लगे नेपाल क्षेत्र में एक और बीओपी बनाने जा रही है। दोनों जगहों पर बीओेपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) बनाने के लिए स्थान का चयन करने के साथ ही राशि रिलीज कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि इन चेकपोस्टों पर नेपाल सशस्त्र प्रहरी और नेपाल प्रहरी के जवान सालभर तैनात रहेंगे। अभी तक छांगरु में नेपाल प्रहरी के जवान छह माह ही रहते थे। बुधवार को दार्चुला के खलंगा से हेलिकॅाप्टर के माध्यम से सशस्त्र प्रहरी के 25 और नेपाल प्रहरी के नौ जवानों को वहां भेजा गया है।