कोविड-19 महामारी के चलते भाजपा नेत्री समाज सेविका रचना हुसैन ने जहां लाँकडाउन की अवधि में घरों में रहने, सोशलडिस्टैंस का पालन करने को अति आवश्यक बताया है वही घर घर जाकर लोगो को आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में अपलोड करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
समाज सेविका रचना हुसैन कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के उपायों तथा उनके पालन करने के लिए लोगो को जागरूक कर रही है। साथ ही साथ लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के द्वारा. मिलने वाली जानकारियों को साझा कर रही हैं।
इस सम्बंध में रचना हुसैन ने बताया कि अभी निचले पायदान में जागरूकता का अभाव है जिन्हें कोरोना जैसी भयानक लाईलाज बीमारी के बारे जागरूक करना जरूरी है।क्योंकि कि इस महामारी से निपटने का एक ही तरीका है स्वयं की सावधानी। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इनका मानना है जब तक समाज को जागरूक नही किया जाएगा कोरोना से जंग जीतने में कठिनाई होगी।