उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रयागराज (Prayagraj) में केंद्रीय यूनिविर्सिटी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं (Students) के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। दरअसल सरकार लॉकडाउन में फंसे इन छात्रों को 300 बसों से इनके घर भेजने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही मीटिंग में कहा कि जब हम कोटा में फंसे बच्चों की चिंता कर सकते हैं तो प्रयागराज में यूपी के ही विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं को भी उनके घर पहुंचाएंगे।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज में करीब 9-10 हजार छात्र-छात्राएं हैं, इन्हें 300 बसें लगाकर इन्हें गृह जनपद पहुंचाने का आदेश हुआ है। इस संबंध में रोडवेज डिपार्टमेंट के साथ डीएम और एसएसपी को आदेश जारी हो गए हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से भेजा जाएगा। जो भी बसें प्रयागराज से भेजी जाएंगीं। उनमें आरक्षी भी तैनात किए जाएंगे. ये प्रयागराज में तीन स्थानों से चलेंगी।