महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य के कोरोना मरीजों में से 80 फीसदी मामले ऐसे आए हैं, जिनमें बीमारी के कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7, 628 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार का दावा है कि उन्होंने अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा टेस्ट किए हैं इसलिए संक्रमितों की संख्या भी ज्यादा है. सीएम ठाकरे ने कहा कि 80 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि इन लोगों को कैसे बचाया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि अगर आपके अंदर किसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे छिपाइए मत, जाकर अपना टेस्ट कराएं।
इसके साथ ही सीएम उद्धव ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हम इस महीने के आखिर तक कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि 30 तारीख के बाद हम तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने कहा कि शाम को इस विषय पर चर्चा होगी और जो भी होगा वो आपके सामने आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम कुछ चीजें शुरू करने के पक्ष में हैं, जैसे कि डॉक्टरों अपनी क्लिनिक शुरू कर सकेंगे, डायलेसिस सेंटर को भी अनुमति दी जाएगी। उन्होंने राज्य के लोगों को धीरज रखने की बात कहते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारे पास लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है।