देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढता हीं जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23077 हो गई है। देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 718 लोगों की मौत हो चुकी है। 17610 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 4749 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई है, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 718 लोगों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अंडमान निकोबार में 22 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 11 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उधर, आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 895 पहुंच गई है, जिनमें से 141 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 27 की मौत हो गई है ।
अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ एक मामला सामने आया है, जबकि असम में 36 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां एक की मौत हो गई है।
बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़ा है। बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 153 पहुंच गई है। 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । यहां 2 की मौत हो गई है। चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए। इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है। छत्तीसगढ़ में 36 मामले सामने आये हैं, 28 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2376 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 808 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 50 लोगों की मौत हो गई है।
गोवा अभी भी देश का कोरोना फ्री स्टेट बना हुआ है जहां 7 मामले सामने आए थे लेकिन सातों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है। अब तक 2624 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 258 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 112 लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा में यह मामला 272 तक पहुंचा है। 156 की छुट्टी हो चुकी है, जबकि तीन की मौत हुई है। हिमाचल में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या 40 हो गई है। 18 को डिस्चार्ज किया गया। एक की मौत हुई है।
जम्मू-कश्मीर में आंकड़ा 427 पहुंच चुका है। 92 को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 5 की मौत हो गई है । झारखंड में पीड़ित लोगों की संख्या 53 बनी हुई है, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में 445 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 145 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। 17 की मौत हुई है । केरल में 447 मामला सामने आया है। 324 को छुट्टी दे दी गई । यहां तीन की मौत हुई है। लद्दाख में 18 मामले सामने आए, 14 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इधर, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है । स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार सुबह तक यहां पर 1699 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं, जिनमें से 203 को अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है जबकि 83 लोगों की मौत हुई है ।
महाराष्ट्र पूरे देश में अब भी अव्वल बना हुआ है। यहां अब तक 6430 लोग वायरस से पीड़ित बताये गए हैं। 840 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 283 की मौत हुई है।
मणिपुर में सिर्फ दो ,मेघालय में 12, मिजोरम में एक और उड़ीसा में सिर्फ 90 मामले सामने आए हैं। यहां 33 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत दर्ज की गई है।