प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आपने त्याग सहकर देश को कोरोना से बचाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे भारतवर्ष को बचाया है। मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढाने का निर्णय किया है। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।
इससे पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी।