बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कहा है कि यह भारत का अंदरूनी मसला है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसे पारित करने की जरूरत को वह समझ नहीं सकी हैं तथा इस कानून की जरूरत ही नहीं थी। श्रीमती हसीना ने कहा कि बांग्लादेश ने हमेशा से यह माना है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और सीएए भारत का आतंरिक मामला है।