जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार हो गई है। यह दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है।
वहीं मरने वालों की संख्या भी यहां 8000 से अधिक हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की गोली मैं भी ले सकता हूं, बस मुझे अपने डॉक्टरोंं से बात करनी होगी। ट्रंप ने यह बात भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की गोलियां अमेरिका भेजने के अनुरोध के संदर्भ में कही।
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से एक दिन में 630 लोगों की मौत हो गई जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस बात की जानकारी गवर्नर ने दी।