कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक और जहां शासन प्रशासन लगातार प्रयासरत है वही संगठन के लोग भी इस मामले में बराबर काम कर रहे इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के लोगों ने लोगों के पास जाकर मास्क बाटे तथा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की बात कही अपील किया कि अपनी दुकानें बंद कर सभी लोग घरों में रहे।
करुणा वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों में एक और जहां डर का माहौल है वहीं शासन प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों के लोग भी इसके बचाव के प्रयास में लगे हुए इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में नगर के गांधी चौराहा बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार मेन बाजार में लोगों के दुकानों में पहुंचकर दुकानदारों तथा अन्य सभी लोगों को मास्क लगाए गए साथ ही 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के अपील की समर्थन करने की बात भी कही और कहा कि सभी लोग सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक अपनी दुकानें प्रतिष्ठान बंद रखें और सारा दिन घर में रहे निश्चित रूप से इससे बड़े अभियान से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल होगी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के अलावा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता आशीष तिवारी रोहित कश्यप सत्यम अग्रवाल अंकित गुप्ता बबुआ ठाकुर सौरव बाजपेई अनुपम लोहिया विष्णु दिवेदी अमन विश्वकर्मा दिलशाद सहित करीब आधा सैकड़ा बीजेपी युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।