कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन के अलावा समाजसेवियों द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते युवा समाजसेवियों द्वारा चौराहे में एक काउंटर लगाया गया और राहगीरों के हाथ डिटॉल से धुलवा ये गए।
कोरोना वायरस का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोग सचेत जीवन है और कोरोनावायरस की लड़ाई के लिए मन बना लिया है। इसी के चलते जहां एक और शासन प्रशासन द्वारा तमाम उपाय किए जा रहे हैं। ताकि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ कर उसे जल्द समाप्त किया जा सके और आम आदमी की जिंदगी एक बार फिर वापस आ सके इसी के चलते नगर के ललौली चौराहे में युवा समाजसेवियों द्वारा एक काउंटर लगाया गया। जिसमें राहगीरों के हाथ डिटेल और साबुन से धूलवाए गए।
युवा समाजसेवी सोम ठाकुर ने सभी लोगों से अपील किया कि 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सभी लोग अपनी दुकानें बंद करके घरों में रहें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से अपील किया, कि वह बाजार करने बताएं दुकानें भी बंद रहेंगी और कोरोनावायरस के कारण भी बाजार करने बताएं जिस पर ग्रामीणों ने उनकी बात का समर्थन किया ।
इस मौके पर युवा समाजसेवी भोलू सिंह चौहान सर्वज्ञ गुप्ता प्रशांत महासागर सोनी सहित तमाम युवा समाजसेवी मौजूद रहे।