SAARC Video Conferencing: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने कई देशों को एक साथ आने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना विकासशील देशों के लिए चुनौती ज्यादा है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने की बड़ी पहल की है। उन्होंने सार्क देशों के लिए इमर्जेंसी फंड बनाने के लिए भारत की ओर से 10 मिलियन डॉलर (एक करोड़ डॉलर) देने की घोषणा की है।
कोरोना को लेकर हुई सार्क देशों की इस बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दिखाई है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि जफर मिर्जा ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में लगाई गई पाबंदियों पर इस मुद्दे को सार्क देशों की बैठक में उठाया।