कोरोना वायरस की दुनिया भर को लोगों में डर का माहौल पैदा हो रहा। कोरोना को WHO द्वारा महामरी घोषित करने बाद अब भारत के अन्य राज्यों ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है और कई राज्यों में सिनेमा घर और मॉल, स्कूल 31 मार्च तक बंद करने के आदेश तक दे दिए हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 2 लोगों की जांन चली गई है।
कोरोना वायरस की वजह से जान गंचाने वालों के परिवारों के लिए भारत सरकार ने मुआवजे का ऐलान भी किया है। भारत सरकार मृतकों के परिजनों के 4-4 लाख का मुआवजा देगी।