उपखण्ड के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज इलाज के लिए आता है परन्तु जब वह यहां आकर ही बीमार पड़ने लगे तो उसका ईश्वर ही रखवाला है।
कुछ ऎसा ही बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह अस्पताल खुलने पर आठ बजे मरीजों के आने का क्रम शुरु हो गया।
लेकिन जब 8:30 बजे तक भी आउटडोर में डॉक्टर नहीं पहुंचते तो मरीजों के साथ आए परिजनों को भी घंटो इंतजार करना पड़ता है। वहीं लोगो ने विधायक अमर सिंह जाटव को बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए पीने के लिए पानी की सुविधा नहीं है एवं जो टंकी बनी हुई है उसमे भी पानी नहीं भरा जाता है।
साथ ही मरीजों के साथ आए परिजनों ने डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने नहीं आने की बात कही।
विधायक ने बीसीएमओ भरतलाल मीणा से अस्पताल में हो रही असुविधाओं को लेकर लताड़ लगाई एवं जल्द ही असुविधाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए।