बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शात्री बुधवार को वृंदावन पहुंचे. वह उन्होंने कहा कि यह पार्थिव शिवलिंग बनाने का अनुष्ठान पूरा हुआ है और महादेव जरूर कृपा करेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ठाकुर जी की लीला है की अब सनातनी हिन्दू जाग रहे हैं, सब एक हो रहे हैं। साथ ही ब्रजवासी भी एक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य संतों के आशीर्वाद से बड़े भाई देवकीनंदन के नेतृत्व में यह इंतज़ार खत्म होने वाला है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के भव्य निर्माण में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। साथ ही उन्होंने वृंदावन हादसे पर कहा कि काशी विश्वनाथ की तरह यहां भी व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है।
वहीं मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।