हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अभी भी तनाव के हालात बने हुए हैं। वहीं हालात को नियंत्रण में लाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। इस बीच पुलिस ने बताया है कि नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही हिंसा के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नूंह के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 22 एफआईआर रजिस्टर्ड हुई हैं। 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और करीब 150 लोगों से पूछताछ की गई है। बता दें नूंह में 31 जुलाई को एक शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके साथ ही इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई थी।