नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे के पास विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे में अबतक 40 शव बरामद किए जा चुके हैं।
नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। दरअसल, विमान में 5 भारतीयों समेत 68 यात्री सवार थे।
काठमांडू: श्री दिवाकर शर्मा:+977-9851107021
पोखरा: लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-9856037699