म्यांमार की एक अदालत ने आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के चार मामलों में दोषी पाए जाने के बाद सोमवार को छह साल की सज़ा सुनाई है।
आंग सान सू ची को कलावांग वन भूमि से जुड़े 3 भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सज़ा हुई है।
इसके अलावा एक बिल्डिंग प्लॉट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें तीन साल की सज़ा सुनाई गई है। इस तरह उन्हें कुल मिलाकर छह साल की सज़ा हुई है।
15 अगस्त को ताव जेल की विशेष अदालत ने ये आदेश पारित किया है।
77 साल की नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची को पहले ही 6 मामलों में 11 साल की सज़ा सुनाई गई थी।
A court in military-ruled Myanmar sentenced deposed leader Aung San Suu Kyi to six years in prison after finding her guilty in four corruption cases, a source with knowledge of the proceedings said https://t.co/dM8GYMr6Ft
— Reuters (@Reuters) August 15, 2022