रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके दोस्त यूक्रेन में रूस की सेना के हारने की स्थिति में देश छोड़कर भागने की योजना बना रहे हैं। खुद को क्रेमलिन के अंदर का बताने वाले एक टेलीग्राम चैनल ने यह दावा किया है।
यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई ने इस जंग को कीव से पीछे हटाकर डोनबास में समेट दिया है। अब यूक्रेनी सेना खेरसॉन पर दोबारा कब्जे की तैयारी कर रहा है। इतिहास के सबसे कड़े प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में पुतिन 'देश का मूड तेजी से बदलने की संभावना से अच्छी तरह अवगत हैं।'
डेलीमेल की खबर के अनुसार, जनरल SVR चैनल ने दावा किया है कि 69 वर्षीय रूसी नेता को 'रात भर मतली' का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों की एक टीम लगभग तीन घंटे तक उनके बिस्तर के पास मौजूद रही।
चैनल ने दावा किया कि पुतिन और उनके साथी रूस से निकलने की योजना बना रहे हैं। माना जाता है कि पुतिन और उनके परिवार को एक विमान रूस से बाहर सीरिया की ओर लेकर जा सकता है।