जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बदख्शन प्रांत में 36.52 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.18 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था और भूकंप के झटके कुछ ही सेकेंड के लिए महसूस किए गए।
उन्होंने बताया कि भूकंप आज दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर आया।
भूकंप का केंद्र गुलमर्ग के उत्तर पश्चिम से 389 किमी और श्रीनगर से 415 किमी उत्तर पश्चिम में जमीनी सतह से 202 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप से हालांकि किसी भी तरह की जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है।