मलेशिया के सर्वोच्च नेता राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने 24 तारीख को प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही महाथिर को संक्रमणकालीन प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया।
महाथिर ने उसी दिन अब्दुल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा और फिर पार्टी परिबूमी बर्सटू मलेशिया के मानद अध्यक्ष के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा की। साथ ही पार्टी परिबूमी बर्सटू मलेशिया ने भी सत्तारूढ़ दल पाकतन हरपन गठबंधन छोड़ने की घोषणा की। लेकिन महाथिर ने सार्वजनिक रूप से यह नहीं बतायी कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया।
मलेशिया सरकार के मुख्य सचिव, मोहम्मद ज़ूकी ने एक बयान जारी कर घोषणा की कि अब्दुल्ला ने महाथिर को एक संवैधानिक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया और उनका कार्यकाल तब तक रहेगा, जब तक कि प्रासंगिक संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार एक नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। इससे पहले महाथिर राज्य प्रशासन के लिए जिम्मेदार होंगे।