सूचना विभाग की टीम ने प्रा.वि. मुरारपुर में नुक्कड़ नाटक कर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

File Photo
File Photo

आज प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में मध्यान्ह भोजन के उपरांत सूचना विभाग से एक टीम आई जिसने बच्चों के सम्मुख अपना एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। प्रस्तुति देने वाले मुख्य कलाकारों में से अरविंद यादव, अनूप कुमार एवं मंजू सिंह रहे।

तीनों सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक की सहायता से बच्चों को डेंगू बुखार ,मलेरिया बुखार व दिमागी बुखार के बारे में जानकारी दी एवं उनका बचाव भी समझाया। ज्ञात हो कि इस समय सभी जगह संचारी रोग अपनी भयावह स्थिति मैं है, जिससे बचाव बहुत ही आवश्यक है।

बच्चों ने टीम के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब बहुत ही अच्छी तरीके से दिए और साथ ही टीम को बच्चों ने हाँथ धुलने का सही तरीका भी करके दिखाया। भोजन से पहले शौच के बाद साबुन से धोएं अपने हाँथ" जमूरे बने अनूप कुमार के लिए बच्चों ने बहुत तालियां बजायी।

अरविंद जी ने डेंगू व मलेरिया फैलने ने कारण व बचाव पर चर्चा की। मंजू जी ने शौचालयों के उपयोग व साफ सफाई हेतु सभी को जागरूक किया।

प्रकाशित तारीख : 2021-11-12 19:40:00

प्रतिकृया दिनुहोस्