उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन फतेहपुर के तत्वाधान में आज कस्बा बकेवर के पंचायत भवन में प्रेरणा संकुल समिति का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी देवमई पारुल कटियार ने किया।
इस मौके पर आंध्रा के सीनियर सी आर पी टीम के साथ राष्ट्रीय आजीविका मिशन की शिप्रा मिश्रा , सुमित कुमार, विनय सचान ,जिला प्रबंधक मोहित शशांक, एडीओ आईएसबी मुन्नीलाल सहित समूह की महिलाएं व अन्य कैडर भी मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद महिला समूहो को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी देवमई पारुल कटिहार ने कहा कि महिलाओं को समाज में उचित भागीदारी दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध किए जाने के तहत महिला समूह का गठन किया गया है। इन समूहों के माध्यम से गांव में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाकर महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने समूह की महिलाओं से कहा कि वे अपने गांव की समस्याओं को समूह के माध्यम से सुलझाएं और जहां कठिनाई आए आ कर मुझे बताएं, जिसका समाधान किया जाएगा।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन देवमई की शिप्रा मिश्रा ने कहा कि शंकुल समितियों का गठन गावों के अति गरीब परिवारो को आजीविका सम्बर्धन करना है । समूह से ग्राम संगठन तक कार्य योजना बनाकर शंकुल समिति में क्लस्टर स्तर पर योजना तैयार की जायेगी । जिससे अति गरीब परिवारो को महिला समूहो के जरिये गरीबी रेखा से बाहर लाया जाएगा। शिप्रा मिश्रा ने बताया कि आंध्रा से आई सीनियर सीआरपी टीम द्वारा देवमई ब्लॉक के बकेवर ग्राम में ग्राम संगठनों को मिलाकर संकुल संगठन का गठन किया गया है।
इस योजना के तहत समस्त वी ओ को सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । वीओ के पदाधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया के तहत संकुल के पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें प्रगति प्रेरणा संकुल समिति में अध्यक्ष शन्नो देवी वैष्णवी महिला ग्राम संगठन बरिगवां, सचिव जमुना देवी रोशनी महिला ग्राम संगठन मथुरापुर व कोषाध्यक्ष प्रतिमा तारा महिला ग्राम संगठन सराय बकेवर ,लेखापाल कोमल बकेवर बुजुर्ग उपाध्यक्ष सुशीला संतोषी महिला ग्राम संगठन करनपुर ,उपसचिव पूनम त्रिवेदी चांदनी महिला ग्राम संगठन बकेवर को चयनित किया गया।
इस मौके पर जिला आजीविका मिशन के प्रबंधक मोहित शशांक, एन एल आर इन्डिया के डॉक्टर पी सी यादव ,अर्चना सिंह ,एडीओ आईएसबी मुन्नीलाल ने भी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए संकुल समिति के गठन पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में 9 महिला ग्राम संगठनों की 200 से ज्यादा महिलाएं मौजूद रही।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन फतेहपुर के तत्वाधान में आज कस्बा बकेवर के पंचायत भवन में प्रेरणा संकुल समिति का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी देवमई पारुल कटियार ने किया।
इस मौके पर आंध्रा के सीनियर सी आर पी टीम के साथ राष्ट्रीय आजीविका मिशन की शिप्रा मिश्रा , सुमित कुमार, विनय सचान ,जिला प्रबंधक मोहित शशांक, एडीओ आईएसबी मुन्नीलाल सहित समूह की महिलाएं व अन्य कैडर भी मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद महिला समूहो को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी देवमई पारुल कटिहार ने कहा कि महिलाओं को समाज में उचित भागीदारी दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध किए जाने के तहत महिला समूह का गठन किया गया है। इन समूहों के माध्यम से गांव में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाकर महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने समूह की महिलाओं से कहा कि वे अपने गांव की समस्याओं को समूह के माध्यम से सुलझाएं और जहां कठिनाई आए आ कर मुझे बताएं, जिसका समाधान किया जाएगा।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन देवमई की शिप्रा मिश्रा ने कहा कि शंकुल समितियों का गठन गावों के अति गरीब परिवारो को आजीविका सम्बर्धन करना है । समूह से ग्राम संगठन तक कार्य योजना बनाकर शंकुल समिति में क्लस्टर स्तर पर योजना तैयार की जायेगी । जिससे अति गरीब परिवारो को महिला समूहो के जरिये गरीबी रेखा से बाहर लाया जाएगा। शिप्रा मिश्रा ने बताया कि आंध्रा से आई सीनियर सीआरपी टीम द्वारा देवमई ब्लॉक के बकेवर ग्राम में ग्राम संगठनों को मिलाकर संकुल संगठन का गठन किया गया है।
इस योजना के तहत समस्त वी ओ को सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । वीओ के पदाधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया के तहत संकुल के पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें प्रगति प्रेरणा संकुल समिति में अध्यक्ष शन्नो देवी वैष्णवी महिला ग्राम संगठन बरिगवां, सचिव जमुना देवी रोशनी महिला ग्राम संगठन मथुरापुर व कोषाध्यक्ष प्रतिमा तारा महिला ग्राम संगठन सराय बकेवर ,लेखापाल कोमल बकेवर बुजुर्ग उपाध्यक्ष सुशीला संतोषी महिला ग्राम संगठन करनपुर ,उपसचिव पूनम त्रिवेदी चांदनी महिला ग्राम संगठन बकेवर को चयनित किया गया।
इस मौके पर जिला आजीविका मिशन के प्रबंधक मोहित शशांक, एन एल आर इन्डिया के डॉक्टर पी सी यादव ,अर्चना सिंह ,एडीओ आईएसबी मुन्नीलाल ने भी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए संकुल समिति के गठन पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में 9 महिला ग्राम संगठनों की 200 से ज्यादा महिलाएं मौजूद रही।