मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री को गर्दन में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया और अगले दो से तीन दिनों तक उनका इलाज चलेगा। इस दौरान उनकी एक छोटी सी सर्जरी होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक बयान जारी कर अस्पताल में भर्ती होने का कारण बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल से हम कोविड का मुकाबला कर रहे हैं। एक तरफ जहां विषाणु से लड़ाई शुरु है, वहीं दूसरी तरफ अपना जीवनचक्र शुरु रखना है। राज्य में विकास के काम शुरु रहे, ऐसे में हम सब कहीं रुके नहीं और लगातार प्रयास जारी रखे। गर्दन उठाने तक का समय नहीं मिला। बेशक मैने अपनी गर्दन के दर्द का ना कह दिया, इसे अनदेखा करने से मेरी गर्दन पर असर हुआ। इस दर्द का उचित उपचार हो सके, ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं और वहां दो-तीन दिन रहकर इलाज कराऊंगा। आपका आशीर्वाद हमेशा मेरा साथ है। इसलिए मुझे यकीन है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। इस अवसर पर एक ही बात कहनी है। कोरोना टीकाकरण का हमने 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन अभी भी सभी को दोनों खुराक लेना बेहद जरूरी है। अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत नजदीकी केंद्र में जाकर टीका लगवाएं।