नासिक जिले के पालक मंत्री छगन भुजबल और नांदगांव के शिवसेना विधायक सुहास कांदे में जारी विवाद के बीच शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने भुजबल पर निशाना साधा है।
रविवार को नाशिक शिवसेना की तरफ से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राउत ने कहा कि विधायक सुहास कांदे की जो संवेदना है, उससे मैं सहमत हूं।
क्योंकि हर विधायक की अपनी क्षेत्र की समस्या रहती है. राउत ने भुजबल को नांदगांव की समस्या का समाधान करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मैं भुजबल के बेटे को छोड़ने की बात नहीं कर रहा हूं। वे मेरे साथ सौतेले बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं, हम किसके पास जाएंगे।
संजय राउत ने कहा कि नंदगांव को रोड लाइट मिलेगी। अगर राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार नहीं बनती तो भुजबल मंत्री नहीं बनते। उन्होंने नांदगांव के साथ अन्याय करने की धमकी दी है. यहां पानी की समस्या का समाधान महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा की बात है। राउत ने कहा आपकी जो समस्या है, उसका समाधान होना चाहिए। विपक्ष पर तंज कसते हुए राउत ने कहा कि भाजपा सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार नहीं गिरेगी। यह सरकार चल रही है और चलेगी।