ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने हाल ही में एक रात अस्पताल में बिताई थी, इसकी जानकारी बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को दी।
पैलेस ने बयान में कहा कि चिकित्सकीय सलाह के बाद महारानी को कुछ प्रारंभिक जांच के लिए बुधवार दोपहर में अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां एक रात बिताने के बाद गुरुवार को दोपहर विंडसर कैसल लौट आईं थीं।
डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी थी।
AFP न्यूज़ ने बकिंघम पैलेस के हवाले से कहा कि महारानी का अस्पताल जाना पहले से तय नहीं था. उनके यहां थोड़े समय के लिए रहने की उम्मीद थी लेकिन रात भर रुकना व्यावहारिक कारणों के लिए था।
बकिंघम पैलेस ने कहा कि 95 साल की महारानी प्रारंभिक जांच के लिए बुधवार को लंदन के किंग एडवर्ड सप्तम के निजी अस्पताल में गयी थीं। जिसके बाद वह गुरुवार दोपहर तक अपने विंडसर कैसल के घर लौट आई थीं।
फिलहाल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पूरी तरह स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली रानी हैं वे 1952 से गद्दी पर बैठी हैं।