भारत की तारीफ, आतंक पर PAK को नसीहत, मोटेरा में दिखी ट्रंप-मोदी की दोस्ती
2:32 pm (IST)
मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अमेरिका और भारत के लोगों की समृद्धि का दस्तावेज है ट्रंप की यात्रा
2:33 pm (IST)
PM मोदी ने अपने भाषण के आखिर में कहा- 'आज 130 करोड़ भारतवासी मिलकर न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं. हमारी युवा शक्ति प्रेरणा से भरी हुई है. बड़े लक्ष्य रखना, उन्हें प्राप्त करना, आज न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है.'
2:31 pm (IST)
पीएम मोदी ने कहा- 'मैं ट्रंप से पहली बार मिला था, तब उन्होंने मुझे कहा था कि भारत का सच्चा दोस्त अब व्हाइट हाउस में हैं. जब व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई जाती है, तो वहां रहने वाले 40 लाख भारतीय मूल के लोग अमेरिका के विकास में हाथ बढ़ाती है.'