अफगानिस्तान में जो हुआ, पूरी दुनिया ने देखा. काबुल तक में सीरियल फिदायीन अटैक हुए. सैकड़ों मासूम इंसानों की जानें गई. कुछ इसी तरह पूरे अफगानिस्तान में हजारों लोगों की लाशें बिछी और पूरे अफगान लैंड में दहशतगर्द, कट्टरपंथ का राज कायम हुआ. तालिबान का यही एजेडा था जिसमें वो सफल रहा, लेकिन तालिबान के नापाक एजेंडे को सफल बनाने के पीछे खड़ा था पाकिस्तान, पाकिस्तान की कट्टरपंथी सरकार, सेना और फिदायीन आतंकी संगठन. इसका खुलासा खुद पाकिस्तान में फिदायीन आतंकियों की फैक्ट्री कहे जाने वाले लाल मस्जिद के मौलान अब्दुल अजीज़ ने किया है. यही भारत की फिक्र बढ़ाती है.
मौलाना का खुलासा हिंदुस्तान के लिए भी चिंता का सबब है क्योंकि मौलाना कह रहा है कि अफगानिस्तान तो महज बानगी है. पाकिस्तानी फिदायीन दहशतगर्दों के इरादे अभी और भी खौफनाक हैं. अगर पाकिस्तान के लाल मस्ज़िद में बैठे मौलाना अब्दुल अजीज़ की विस्फोटक बातों पर यकीन करें तो पाकिस्तान में सौ-पचास फिदायीन नहीं बल्कि ऐसे हज़ारों फिदायीन हैं, जो अफगानिस्तान की तरह किसी भी वक्त, किसी भी मुल्क को दहलाने के लिए तैयार हैं.
लाल मस्जिद के मौलाना अब्दुल अजीज़ का कहना है कि जैसे आप अफगानिस्तान में सोच भी नहीं सकते थे कि 9 दिन में पूरा अफगानिस्तान फतह हो जाएगा और इंशा अल्लाह ऐसे ही निकलना है कि ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, सऊदी अरब, पहले तो हम इन इस्लामी मुल्क को फतह करेंगे. जो इनके एजेंट बैठे हैं पहले इनको फरिक करेंगे और फिर अगला कदम आएगा अमेरिका, बरतानिया और स्पेन का और इन सब इलाकों पर इंशा अल्लाह इस्लामी हुकूमत कायम करेंगे.
पाकिस्तान का ये मौलवी खुलेआम अपने मुल्क की नापाक साज़िशों का खुलासा कर रहा है. पाकिस्तानी फिदायीन के दम पर दुनिया को दहलाने का दावा कर रहा है. यकीनन ऐसे में कई सवाल उठते हैं. क्या अफगानिस्तान में जो हुआ वो अब पूरी दुनिया में होगा, क्या अफगानिस्तान सिर्फ झांकी है, असली तबाही अभी बाकी है और क्या पाकिस्तान में फिदायीन फैक्ट्री है जिससे हिंदुस्तान को भी खतरा है? इस सवालों का जवाब भी खुद मौलाना अब्दुल अजीज़ ही दे रहा है. पाकिस्तान आतंक का पनाहगाह है. ये तो पहले से जगजाहिर है. मगर इस्लामाबाद की लाल मस्ज़िद के मौलाना अब्दुल अजीज की ज़ुबान से निकले एक-एक लफ्ज़ इतने खौफनाक हैं, जिसे सुनकर हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में टेरर अलर्ट जारी होना तय है. फिदायीन फैक्ट्री के इस मौलाना का दावा है कि बेगुनाहों के खून से रंगे हाथ धर्म के नाम पर अब दुनिया के नक्शे का रंग बदलने के लिए बेचैन है.
इसके दावे इतने खौफनाक हैं. इसके इरादे इतने नापाक हैं कि ये शैतान पूरी दुनिया को ही अफगानिस्तान बनाने को बेताब है. पाकिस्तान का ये मौलाना सैंकड़ों इंसानों की क्षत-विक्षत लाशों में इस्लाम की जीत देखता है. ऐसे में हिंदुस्तान को भी अलर्ट रहने की जरूरत है. अफगानिस्तान से निकले आतंकी लगातार कश्मीर को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. इंटेलिजेंस रिपोर्ट है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन भारत में बड़ा धमाका कर सकता है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर्स ने भारत में अपने स्लीपर सेल से संपर्क भी किया है.
रिपोर्ट ये भी है कि अफगानिस्तान का सबसे बड़ा आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क लश्कर और जैश के संपर्क में है और काबुल फतेह के बाद लश्कर और जैश ने कश्मीरी युवाओं को भड़काना भी शुरू किया है. मतलब साफ है अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तानी आतंकी भारत में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं. ऐसे में मौलाना अब्दुल अजीज़ के दावे ज्यादा खतरनाक लगते हैं, लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसिया हर खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. सरकार और सेना हर इनपुट पर एक्शन में है.