ईरान की तर्ज पर अफगानिस्तान में होगी तालिबान की सरकार, भारत ने शुरू की दोहा में बातचीत

Photo - REUTERS
Photo - REUTERS

अफगानिस्तान से 20 साल बाद अमेरिका की वापसी के बाद अब तालिबान सरकार बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान की तर्ज पर तालिबान अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाएगा और वहां पर पीएम भी होंगे। वहीं दूसरी तरफ दोहा में तालिबानी के साथ भारत सरकार ने औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।

मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ईरान की तर्ज पर अफगानिस्तान में सरकार बना सकता है। तालिबानी नेता ने कहा कि तालिबानी सरकार का एक नया सर्वोच्च नेता यानी पीएम और उसके अधीन एक नई सर्वोच्च परिषद होंगी।

जिसमें 11 से 70 सदस्य हो सकते हैं। साथ ही मुल्ला बरादर या मुल्ला याकूब को अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। जबकि दूसरी तरफ मंगलवार की तड़के तक अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद भारत सरकार ने भी तालिबान के साथ आधिकारिक स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के नेताओं से मुलाकात की।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-31 23:22:00

प्रतिकृया दिनुहोस्