नेपाल बीरगंज स्थित नेपाली फैक्टरी में काम के दौरान बॉयलर के निकट हुए विस्फोट में उत्तर प्रदेश और बिहार के दस भारतीय सहित 12 मजदूर घायल हो गए हैं। जिसमें सात की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर बीरगंज में स्थित सर्वोत्तम स्टील फैक्टरी प्लांट में काम चल रहा था। इस दौरान एमएस स्टील गलाने वाले बॉयलर में विस्फोट हो गया और आसपास काम कर रहे करीब 12 मजदूर उसकी चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस प्रवक्ता परसा ओमप्रकाश खनाल ने बताया कि विनोद पांडेय (52) निवासी बिहार, संतोष कुशवाहा (20) निवासी लखनऊ, मानसिया (37), पुकार यादव (30), टिंकू (22), दीपू, संजन बिहार, चिनकू दास (26) निवासी कुशीनगर, अमरनाथ सहानी (18) लखनऊ, दीपक कुमार, रविकुमार दरभंगा बिहार की हालत गंभीर है। कुछ को सामान्य चोट आई है। घायलों में ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं। उनका बयोधा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की जांच की जा रही है।