भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में आज भारी उछाल देखा गया है।
जिस कारण कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर पीक पर होगी। वर्तमान समय में भारत का केरल राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।
बीते 24 घंटे में केरल में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल (Kerala) में बीते 24 घंटे में 31000 से ज्यादा कोविड-19 के केस दर्ज किए गए हैं जबकि पूरे भारत में 46000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
कोविड-19 इंडिया ओआरजी वेबसाइट के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 44,265 नए केस दर्ज किए गए हैं और 605 लोगों की मौत हुई है। वही 1 दिन में केरल में 31,445 केस दर्ज किए गए हैं और 215 लोगों की मौत हुई है।