महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि जिसने भी ये हमला किया है उनके चेहरे से नकाब उतरना चाहिए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने बड़ा बयान देते हुए जेएनयू हिंसा (JNU Violence) की तुलना मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले से की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई घटना मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले जैसी है. महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि जिसने भी ये हमला किया है उनके चेहरे से नकाब उतरना चाहिए. ठाकरे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हम ऐसा कुछ नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि हमलावरों को मास्क पहनने की क्या जरूरत थी? वे कायर थे. मैं टीवी पर सब कुछ देख रहा था और इसने मुझे 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की याद दिला दी. उन्होंने कहा मैं महाराष्ट्र में इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करूंगा.
आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर नेताओं के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, कि नकाबपोश लोग एक विश्व विद्यालय के विचार को नष्ट कर रहे हैं. चौकीदार शांत खड़ा देख रहा है.