स्कूल का शुभारंभ एसडीएम बिन्दकी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया। वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
नगर के मोहल्ला ठठराही मोड़ कजियाना में सारा मॉडल प्री स्कूल अंग्रेजी मीडियम का फीता काटकर एसडीएम प्रहलाद सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा से ही जीवन में उजियारा आता है, इसलिए जीवन में शिक्षा का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खासकर बचपन से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है तो आगे चलकर बच्चे और अच्छी पढ़ाई करते हैं।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में छोटे बच्चे पढ़कर शुरुआती दौर में ही अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हैं जिससे उनका भविष्य बेहतर बनता है। इस मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु ने कहा कि सारा मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल खुल जाने के बाद नगर और क्षेत्र के हजारों छात्रों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर मौजूद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने कहा कि स्कूल के बेहतरी के लिए जो भी सहायता होगी हर संभव वह करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रबंधक अहमद खान तथा प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम ने बड़ी मेहनत के बाद इस स्कूल को चालू किया है, निश्चित रूप से आने वाले समय में यह स्कूल बहुत तरक्की करेगा।
इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी और अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गई।