प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देंगे। वे न केवल वहां कई करोड़ों की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, बल्कि वाराणसी को एक नई पहचान यानी वहां इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका नाम रूद्राक्ष रखा गया है।
अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और जापान की सैकड़ों साल पुरानी दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाराणसी में बनकर तैयार हो गया है। 186 करोड़ रुपए की लागत से बने सेंटर की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे। कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली स्थित जापानी दूतावास के अधिकारी मौजूद रहेंगे और जापान के प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी काशी के लोगों से शेयर करेंगे।