जनपद में फेमेक्स के लिए वाराणसी से आयी 11वीं एनडीआरएफ़ की टीम के द्वारा आज जनपद के मौदहा तहसील का दौरा किया गया जिसमें टीम ने तहसील के विभिन्न विभागों में जाकर वहाँ के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ आपदा के संबंध में विचार विमर्श किया ।
तहसील में आपदा के प्रकार उस दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा किया तथा आपदा के समय राहत व बचाव के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थानों तथा संसाधनों के बारे में जानकारी इकट्ठा किया तथा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण के लिए भी समय तथा स्थान के बारे में बात की गई ।
जिसमें उपजिलाधिकारी श्री अजित परेश, नगरपालिका के कार्य कारी अधिकारी श्री राजेश कुमार, तहसीलदार रामानुज शुक्ल,आदी मौजूद रहे । इसके बाद टीम ब्लॉक में पहुँचकर खंड विकाश अधिकारी श्री चित्रसेन सिंह, अस्पताल जाकर डॉ श्री रजत तिवारी से वहाँ के स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया और थाना कोतवाली में भी जाकर जानकारी इकठ्ठा की ।
एनडीआरएफ़ के टीम में टीम कमाण्डर अमोल कुमार टीम टू आइसी मुकेश चौहान रेस्क्यूर धनंजय गुप्ता, अमित दुबे तथा नाथू आदी ने भाग लिया ।