दो डोज लेने वालों को मिलेगा लोकल सफर का मौका

कोरोना की डोज लेने वालों को मुंबई में आठ दिनों के भीतर कुछ बड़ी छूट मिलने की जानकारी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने वाले 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का वैक्सीनेसन हो चुका है. जबकि दूसरा डोज लेने वालों का प्रमाण 12 से 15 प्रतिशत हो चुका है। काकानी ने कहा कि राज्य सरकार के साथ अगले सप्ताह होने वाली बैठक में वैक्सीन का टीका लेने वालों को छूट देने पर विचार करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। राज्य सरकार को उस पर निर्णय लेना होगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना से निजात दिलाने के लिए एक मात्र सहारा टीका लेना ही रह गया है। काकानी ने कहा कि कार्यालयों में आने जाने वालों, दुकानो में काम करने वालों सहित अन्य लोगों को आवागमन प्रतिबंध से छूट दी जा सकती है। काकानी ने कहा कि  अगले सप्ताह राज्य सरकार के साथ बैठक होगी, जिसमें टीका लेने वालों को छूट देने का निर्णय लिया जा सकता है. कोरोना की दोनों डोज लेने वालों को अधिक छूट देने का विचार किया जा सकता है। दोनों डोज लेने वालों को रेलवे आदि में आने जाने की छूट देने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि मुंबई में लोकल सेवा एमएमआर रीजन के बाहर से भी आती है. ऐसे में लोकल सेवा में छूट देने का निर्णय राज्य सरकार के अंतर्गत आता है। हम अपना विचार राज्य सरकार के पास रख सकते है निर्णय लेना राज्य सरकार के हाथ मे है।

तीसरी लहर सितंबर तक आने की संभावना

मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर तक आ जाने की संभावना है। मरीजों को सुविधा देने के लिए अपने स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। तीन अतिरिक्त जंबो कोविड सेंटर बना लिया गया है। ऑक्सीजन बेड भी अतिरिक्त तैयार किए गए है। अभी शहर और दोनों उपनगर में एक एक जंबो कोविड सेंटर शुरू है. आगे जैसे जैसे जरूरत होगी नए कोविड सेंटर शुरू किए जाएंगे। मुंबई में कुल छह जंबो कोविड सेंटर शुरू किए जाएंगें ।

प्रकाशित तारीख : 2021-07-10 07:14:00

प्रतिकृया दिनुहोस्