प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए बुला सकती है। यह पूछताछ पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा मुंबई के रेस्टोरेंट और बारों से हर महीने 100 करोड़ वसूली से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच के लिए की जानी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते ही उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन खराब तबियत का हवाला देते हुए वे ईडी दफ्तर नहीं गए थे। उन्होंने पेश होने के लिए समय मांगा था। सिंह ने जांच एजेंसी को बताया था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और जल्द ही सर्जरी होने वाली है।
इसलिए पेशी के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए। बता दें कि मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दावा किया था कि देशमुख सचिन वझे और दूसरे पुलिस वालों से हर महीने मुंबई के बार, रेस्टोरेंट से 100 करोड़ रुपए की वसूली करवा रहे हैं। इस मामले में सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की थी। वकील जयश्री पाटील और दूसरे लोगों ने भी मामले की जांच के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।