सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। शाम 5:00 बजे के करीब जुहू स्थित कब्रिस्तान में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर उनकी पत्नी सायरा बानो, परिवार के लोग और बड़ी संख्या में प्रशंसक भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए थे।
दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, धर्मेंद्र, शाहरुख खान, रणबीर कपूर जैसी कई फिल्मी एवं राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं। दिलीप कुमार को आखिरी सलाम कहने अमिताभ बच्चन भी बेटे अिभषेक के साथ कब्रिस्तान पहुंचे थे। इससे पहले सुबह अमिताभ ने ट्वीट कर कहा था कि दिलीप कुमार के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिलीप कुमार एक संस्था थे, जो अब चले गए हैं। यदि कभी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा तो वह 'दिलीप कुमार से पहले...' और 'दिलीप कुमार के बाद...' ही लिखा जाएगा।
दिलीप कुमार ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 'ज्वार भाटा' नामक फिल्म से 1944 में डेब्यू किया था। इसके बाद 1944 में आई फिल्म जुगनू से वह लोकप्रिय हुए। उन्होंने मुग़ल-ए-आज़म, क्रांति, गंगा जमुना और देवदास जैसी कई फिल्मों में काम किया। दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण दिया गया था। दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है।
कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा है कि उनके जीने की वजह भगवान से छीन ली है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में एक कलाकार के ऐसे रूप को दिखाया, जैसा अब शायद ही कभी कोई दिखा सके। दिलीप साहब अब जन्नत की राह पर हैं। जमीन का ऐसा सितारा जो अब आसमां को रौशन करेगा।
PM ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। प्रधानमंत्री ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से भी फोन पर बात करके शोक संवेदना व्यक्त की।