पुणे लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राकांपा नेता एकनाथ खडसे को आज सुबह 11 बजे दफ्तर मे ं पेश होने को कहा है। वहीं खड़से के दामाद गिरीश को विशेष पीएमएलए अदालत ने 12 जुलाई तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि मंगलवार को ईडी ने गिरीश चौधरी को भी गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चौधरी को मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया। उनसे दक्षिण मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में इस मामले में काफी देर तक पूछताछ की गई। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि चौधरी पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है।