महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन

कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुरुवार से 10 दिवसीय आंदोलन करने का फैसला किया है। पार्टी की तरफ से राज्य के विभागीय आयुक्त कार्यालयों पर गुरुवार को साइकिल यात्रा निकाली जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को महंगाई के विरोध में आंदोलन करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पिछले सात साल के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल और दाल की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं। पटोले ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कृत्रिम महंगाई पैदा की है।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला गैस के जरिए देश के गरीब लोगों को मुफ्त गैस देने के नाम पर ठगा गया है। गैस कनेक्शन देकर मिट्टी का तेल बंद कर दिया और अब ये गरीब परिवार  850 रुपए का गैस सिलेंडर नहीं खरीद सकते। केंद्र पड़ोसी देश नेपाल, भूटान और बांग्लादेश को पेट्रोल 30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 22 रुपए प्रति लीटर की दर पर देती है, लेकिन देश के नागरिकों को पेट्रोल और डीजल के लिए 100 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। पटोले ने कहा कि महंगाई के विरोध आंदोलन में वे नागपुर में मंत्री नितिन राऊत, सुनील केदार के साथ साइकिल यात्रा करेंगे।

प्रकाशित तारीख : 2021-07-08 06:43:00

प्रतिकृया दिनुहोस्