दहिसर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कूटी को जब्त किया है, लेकिन आरोपी फरार हो गए हैं। दहिसर पुलिस और अपराध शाखा मामले की जांच करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे दो लोग दहिसर के गावड़े नगर स्थित ओम साईराज ज्वेलरी की दुकान में घुसे और वहां मौजूद शैलेन्द्र पांडेय पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह जगह पर गिर पड़े।
इसके बाद आरोपियों ने दो बैग लेकर भाग खड़े हुए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके अलावा वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भाग रहे आरोपियों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब पुलिस इसी वीडियो के सहारे आरोपियों की तलाश में जुट गई है। तीन बदमाश लूट के इरादे से एक्टिवा पर ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे थे। बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप के भीतर घुसकर लूट की कोशिश की, लेकिन गार्ड और वहां मौजूद लोगों की मुस्तैदी की वजह से वह लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे सके, जिसके बाद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप मालिक के सिर में गोली मार दी। वीडियो में दिख रहा कि एक आरोपी स्कूटी पर बैठकर हार्न बजा रहा है, जिससे किसी को पता ना चले कि यहां पर लूट हो रही है। इसके बाद दो आरोपी दौड़कर स्कूटी पर बैठकर भाग रहे हैं। यह पूरा वीडियो वहां खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद किया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक्टिवा पर बैठकर आरोपी भाग जाते हैं। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत और जोन 12 के डीसीपी डॉ. डी स्वामी, अपराध शाखा के डीसीपी अकबर पठान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच का आदेश देते हुए शहर में आरोपी को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी किया है।