महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) की चेकिंग टीम द्वारा मुलुंड की एक पॉश सोसायटी में बिजली चोरी का मामला सामने लाया गया है. जिरकॉन कंपनी के निर्मल लाइफस्टाइल की हाउसिंग को-ऑप. सोसाइटी में महावितरण की जांच में 63.23 लाख रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ है. इसके बाद पुलिस में सोसायटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुलुंड पश्चिम स्थित निर्मल लाइफस्टाइल की जिरकोन कंपनी की नियमित जांच के लिए महावितरण के अधिकारी गए थे. मीटर की जांच के दौरान अधिकारियों को शक हुआ कि बिजली चोरी हो रही है। गहन छानबीन के बाद 39 मंजिला इस भवन के निर्माण के समय से आउटगोइंग स्विच एक और सेकेंड मीटर केबल को जोड़कर दो साल से बिजली चोरी करता पाया गया। पहले महावितरण ने हाउसिंग सोसायटी को 63.23 लाख रुपये का जुर्माना भरने को कहा। राशि का भुगतान न करने के कारण चार जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इस चोरी का पर्दाफाश करने में एमएसईडीसीएल मुलुंड के कार्यपालक अभियंता दत्तात्रेय भानागे के मार्गदर्शन में सर्वोदय अनुमंडल के शकील पाटिल, सहायक अभियंता प्रशांत भानुशाली, सतीश कुलकर्णी, राजू हुलहुले, श्रीराम कोर्डे, जयश्री त्र्यंबेक, सुनील निंबालकर ने यह कारनामा किया है. भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने स्वयं शाखा कार्यालय का दौरा किया और टीम की सराहना की।