सरकार का दावा, पिछले तीन दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों और संक्रमण दर में आई कमी

File Photo
File Photo

देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार ने कहा है कि पिछले 3 दिनों में देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है। सरकार का यह दावा ऐसे समय में आया है जब लोग कोरोना वायरस से डरे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक 83.26% मामले ठीक हुए हैं। देश में करीब 37.1 लाख सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 3 मई को रिकवरी रेट 81.3% थी जिसके बाद रिकवरी में सुधार हुआ है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,62,727 मामले दर्ज़ किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोविड-19 संक्रमण दर 25 प्रतिशत या इससे अधिक है। देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 8 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 16 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। देश में ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोविड-19 संक्रमण दर 25 प्रतिशत या इससे अधिक है। देश में 24 राज्य शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 5-15% पॉजिटिविटी रेट 8 में है। 5% से कम पॉजिटिविटी रेट 4 में है। 

पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के सामने आने वाले नये मामलों में स्थिरता, संक्रमण दर में थोड़ी कमी

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले नये मामलों में स्थिरता और संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सरकार ने साथ ही यह भी कहा कि 10 राज्यों में संक्रमण दर अभी भी 25 प्रतिशत या उससे अधिक है। सरकार के अनुसार, ऐसे जिलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है जहां कोविड-19 जांच की संख्या में सप्ताह दर सप्ताह वृद्धि के बावजूद संक्रमण की दर में कमी दर्ज की गई है। सरकार के अनुसार ऐसे जिलों की संख्या 22-28 अप्रैल में 125 से बढ़कर 6 से 12 मई के बीच 338 हो गई है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 12 राज्यों में कोविड​​-19के एक लाख से अधिक उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 24 राज्यों में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से अधिक है। भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़़कर 2,37,03,665 हो गई जबकि 4,120 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 2,58,317 हो गई। उपचाराधीन मामले बढ़कर 37,10,525 हो गए हैं, जो कुल संक्रमण का 15.65 प्रतिशत है। 

प्रकाशित तारीख : 2021-05-14 10:15:00

प्रतिकृया दिनुहोस्

    Thank u for the news u have provided here. I found here great one which are really useful nowadays. BTW who can write my annotated bibliography https://essays-service.com/write-my-annotated-bibliography.html it is important now.

    • 2 वर्ष पहले
    • ZoeKing