ममता बनर्जी पांच मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने जानकारी सार्वजनिक की है। ये लगातार तीसरा मौका होगा जब ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों में से बहुमत के लिए 147 सीटों की आवश्यकता थी। इनमें से टीएमसी ने 213 सीटें हासिल कर लगातार तीसरी बार सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने की तैयारी कर ली है।
वहीं, इस चुनाव में तमाम दावों के बावजूद भाजपा भी पश्चिम बंगाल में 77 सीटों पर ही सिमट गई।
खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी आज शाम सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन जाएंगी और उनसे मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी।