वेदांता ने की 150 करोड़ की सहायता की घोषणा

देश की खनिज, ऑयल और गैस की प्रमुख निर्माता कंपनी वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड19 की दूसरी लहर से राहत एवं बचाव हेतु देश में सहायता के लिए 150करोड़ के योगदान की घोषणा की है। 

पिछले वर्ष वेदांता समूह द्वारा 201 करोड़ रुपयों का सहयोग किया गया था।भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे पुरजोर प्रयासों के सहयोग में वेदांता लिमिटेड देश के 10 शहरों में  1,000 क्रिटीकल केयरबेड की व्यवस्था करेगा। ये बेड मान्याता प्राप्त और प्रतिष्ठित चिकित्सालयों के साथ मिल कर बनाए जाएंगे।  रखे जाएंगे, जो मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित अस्पतालों से जुड़े होंगे। कोविड केयर के लिए स्थापित प्रत्येक जगह पर 100 बेड होंगे जो कि वातानुकूलित एवं बिजली से सुविधायुक्त होंगे। क्रिटीकल केयर में 90 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट एवं 10 बेड  वेंटिलेटर सपोर्ट सुविधायुक्त होंगे। वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने इस पहल के लिये कहा कि मैं कोविड -19 की दूसरी लहर के प्रभाव और बहुमूल्य जीवन को खोने के बारे में गहराई से चिंतित और दुखी हूं। 

 

प्रकाशित तारीख : 2021-05-03 07:20:00

प्रतिकृया दिनुहोस्