राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारियों के बकाया सातवें वेतन आयोग की राशि को जुलाई के दूसरे सप्ताह से राज्य सरकार ने लागू करने का निर्णय लिया है। जुलाई में पेंशन के साथ बकाया पेंशन की दूसरी किस्त का भुगतान नकद में किया जाएगा। राज्य सरकार के कर्मचारियों का बकाया  दूसरे सप्ताह, सातवें वेतन आयोग का भुगतान अगस्त वेतन के साथ किया जाएगा। बुधवार को संबंधित विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद, अनुदानित विद्यालयों एवं अन्य सहायता प्राप्त संस्थाओं के कर्मचारियों को सितंबर माह के वेतन में द्वितीय सप्ताह के एरियर का भुगतान तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नकद भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही 24 जनवरी 2019 एवं एक मार्च 2019 के शासकीय संकल्प द्वारा पेंशन की बकाया राशि पांच वर्ष की अवधि में पांच समान किस्तों में नकद भुगतान करने का आदेश दिया गया है। एक  जून 2020 से इस आदेश की तिथि तक, सेवानिवृत्त या मृत्यु हो चुके कर्मचारियों (लागू भविष्य निधि योजना वाले कर्मचारियों सहित) को वेतन बकाया की दूसरी किस्त का भुगतान नकद में किया जाएगा। साथ ही भविष्य निधि योजना के खाते में जमा की गई दूसरी किस्त की राशि को एक जुलाई 2020 से 30 जून 2022 तक दो साल तक नहीं निकाला जा सकता है। राज्य सरकार एवं अन्य पात्र कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के बकाया की एक जुलाई 2021 की तीसरी किश्त को स्थगित किया गया  है। इसके लिए सरकार  अलग से आदेश जारी करेगी।

प्रकाशित तारीख : 2021-07-01 07:14:00

प्रतिकृया दिनुहोस्