अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बावजूद बीते महीने जीएसटी कलेक्शन 141384 करोड़ रुपए रहा जो अब तक का रेकॉर्ड है। मार्च में जीएसटी कलेक्शन 123902 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह मार्च की तुलना में अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 14 फीसदी बढ़ा है। सरकार ने आज एक बयान में यह जानकारी दी।
अप्रैल के कुल जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपए (29599 करोड़ रुपए वस्तुओं के आयात पर) और सेस 9445 करोड़ रुपए (981 करोड़ रुपए वस्तुओं के आयात पर) रहा।
इस दौरान डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू में पिछले महीने के मुकाबले 21 फीसदी तेजी आई। यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। इसमें लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है।