राज्य सरकार ने ‘ब्रेक द चेन’ अभियान के तहत लॉकडाउन सरीखी पांबदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया है। गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने संचारबंदी (कर्फ्यू) जारी रखने का आदेश जारी किया और लॉकडाउन सरीखे प्रतिबंधों को 15 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया।
नए आदेश में किसी प्रकार की गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत और नई छूट नहीं दी गई है। हालांकि समाज के अलग-अलग तबके की ओर से लागू पाबंदियों को शिथिल करने की मांग उठ रही थी। इससे पहले सरकार ने 13 अप्रैल को ‘ब्रेक द चेन’ के तहत पाबंदी लागू की थी। जिसकी अवधि एक मई को सुबह सात बजे खत्म हो रही है, इसलिए सरकार ने पाबंदियों को बरकरार रखने के लिए नया आदेश जारी किया है।
बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में संचारबंदी को जारी रखने पर आम सहमति बनी थी। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने 15 दिन के लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए थे। उनका कहना था कि राज्य की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाना ही होगा।
पहले से जारी नियमावली के अनुसार 15 मई तक लॉकडाउन के दौरान लोकल ट्रेनों में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को यात्रा की अनुमति होगी। आम लोग लोकल और मेट्रो में सफर नहीं कर पाएंगे। सरकारी कार्यालयों में केवल 15 फीसदी कर्मचारी काम पर उपस्थित रहेंगे।
विवाह समारोह में केवल 25 लोग हाजिर रह सकेंगे। राज्य में जिलाबंदी लागू रहेगी और आवश्यक कार्य के लिए निजी वाहनों को यातायात की अनुमति रहेगी।