पालघर जिले के वसई-विरार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से तरह तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोग लॉकडाउन के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लापरवाह और बेवजह घूमने वाले लोगों और उनके वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार व बुधवार को पुलिस ने वसई तालुका में दो हजार से अधिक वाहनों का चालान काटा है।
वसई विरार में पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह नाकाबंदी लगाई गई है। ताकि बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को रोका जा सके, लेकिन यहां के लोगों में न तो कानून का डर है और न ही अपने स्वास्थ्य की चिंता। कोरोना जैसी महामारी को लोग हल्के में ले रहे हैं। हर जगह लापरवाही नजर आ रही है। पुलिस ने ऑटो रिक्शा बंद किए तो लोग पैदल ही घूम रहे हैं। इसी वजह से यहां कोरोना और ताकतवर होता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रशासन की नींद उड़ गई है। मंगलवार से पुलिस ने फालतू घूमने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। मंगलवार व बुधवार को दो हजार से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के डर से ऑटो रिक्शा पूरी तरह बंद रहे। यह कार्रवाई मीरा भायंदर-वसई विरार डिविजन के कमिश्नर सदानन्द दाते के आदेश पर जोन-2 एवं जोन-3 के डीसीपी संजय कुमार पाटील और प्रशांत वाघुंडे के मार्गदर्शन में की गई है।